Road Accident in UP: यूपी में काल बना घना कोहरा, सड़कों पर भीड़ी कई गाड़ियां, एक की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में ठंड और घना कोहरा अपना कहर बरपा रहा है। घने कोहरे के कारण यूपी में अलग-अलग सड़कों और एक्सप्रेसवे कई सड़क हादसे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीड़ी कई गाड़ियां
यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीड़ी कई गाड़ियां


मथुराः उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ ही कोहरा भी जबरदस्त कहर बरपा रहा है। घने कोहरे के चलते यूपी में अलग-अलग सड़कों और एक्सप्रेसवे पर कई सड़क हादसे हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: हाथरस में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और ट्रक में भिड़ंत, 5 लोगों की मौत, 4 घायल  
 

यह भी पढ़ें | Road Accident in Mathura: नहीं थम रहा एक्सप्रेस वे पर हादसों का सिलसिला, फिर हुई सात लोगों की दर्दनाक मौत

हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ वाहन

इन घटनाओं में कई 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और एक की मौत हो गई है। वहीं गुरुवार को सुबह-सुबह घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के कारण बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 135 पर पिकअप व बस में टक्कर हो हुई। इसमें पिकअप चालक रहीम निवासी सवाई माधोपुर की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: यूपी में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, यमुना एक्सप्रेस-वे पर पलटी बस, 14 की हालत गंभीर

टक्कर में बस के उड़े परखच्चे

घायलों में से आठ लोगों का इलाज आगरा के एस एन हॉस्पिटल में चल रहा है और एक व्यक्ति को मथुरा में ही भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक और हादसा हुआ है, जिसमें राया क्षेत्र अंतर्गत माइलस्टोन 109 के पास दो कैंटर आपस में टकरा गए, इसी में पीछे से आ रही एक कार भी इनसे जा टकराई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।










संबंधित समाचार