UP: हाथरस में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और ट्रक में भिड़ंत, 5 लोगों की मौत, 4 घायल
उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक गाड़ी और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गयी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आयी है। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो और ट्रक में टक्कर हो गयी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गये। बताया जाता है कि बोलेरो में सवार लोग गंगा स्नान के लिये जा रहे थे। ये सभी लोग राजस्थान के रहने वाले बताये जा रहे हैं। घायलों की स्थिति भी गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें इलाज के लिये अलीगढ़ के अस्पताल के लिये रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा बीती देर रात हाथरस में सिकंदराराऊ-कासगंज रोड पर नगला जलाल बिजलीघर के पास हुआ। अलवर जिले की रैणी तहसील क्षेत्र के गांव फतेहपुर टोडा के नौ श्रद्धालु बोलेरो से सोरों गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। कासगंज रोड पर गाव नगला जलाल के पास सामने से आ रहे ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत हो गयी।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: यूपी में बांदा-बहराइच हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, फतेहपुर निवासी तीन लोगों की मौत, दो घायल
बताया जाता है कि ट्रक में सब्जियां लदी थीं और इस भिड़ंत के बाद ट्रक बुलेरो के ऊपर पलट गया। बुलेरो पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही पांच यात्रियों की मौत हो गई तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गयी।
मृतकों और घायलों में सभी यात्री राजस्थान के हैं। हादसे में 5 तीर्थ यात्रियों की मौत के बाद कोहराम मच गया। चार लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। गंभीर स्थिति को देखते हुए घायलों को अलीगढ़ रैफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत