एक कमरा… अंदर 23 लड़कियां, मौके पर पहुंची पुलिस हैरान, सामने आया चौंकाने वाला खुलासा

पहाड़गंज इलाके में एक कमरे में 23 लड़कियां। मौके पर पहुंची पुलिस भी हैरान पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2025, 11:32 AM IST
google-preferred

पहाड़गंज: दिल्ली में मध्य जिला पुलिस ने पहाड़गंज इलाके में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ कर तीन नाबालिग समेत 23 लड़कियों को छुड़ाया है। इनमें से एक लड़की के गर्भवती होने की आशंका है। पुलिस ने लड़कियों की मेडिकल जांच कराई है।

क्या है पूरा मामला?

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, छुड़ाई गई लड़कियों को पहाड़गंज मेन मार्केट इलाके में स्थित एक कमरे में रखा गया था। यहां से लड़कियों को इलाके के अलग-अलग होटलों में देह व्यापार के लिए भेजा जाता था। पुलिस के मुताबिक, पहाड़गंज इलाके में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। इसके बाद पहाड़गंज थाना पुलिस ने श्रद्धानंद मार्ग और हिम्मतगढ़ पुलिस चौकी की टीमों के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

टीमों ने कई होटलों और अन्य जगहों..

वहीं पकड़े गए आरोपियों में बिहार के किशनगंज निवासी नूरशेद आलम, तौशीफ रेक्सा, शमीम आलम, मोहम्मद जारुल, दिल्ली के कमला मार्केट निवासी मोनिश, मोहम्मद राहुल आलम और पश्चिम बंगाल निवासी अब्दुल मन्नान शामिल हैं।

छापेमारी से पहले पुलिस ने संदिग्ध जगहों की पहचान कर वहां नकली ग्राहक तैनात किए थे, ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके। पुष्टि होने के बाद टीमों ने कई होटलों व अन्य जगहों पर छापेमारी की।