Delhi Police ने जारी की Traffic Advisory, इन जगहों पर जाने से पहले चेक कर लें रूट

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2025, 5:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली पुलिस ने सलाह देते हुए कहा कि लाल किले से फतेहपुरी तक चांदनी चौक रोड पर 12 घंटे के लिए यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है।

12 घंटे के लिए लगाए गए बैरियर

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, लाल किले से फतेहपुरी तक मुख्य चांदनी चौक रोड को दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक गैर-मोटर चालित वाहन (एनएमवी) क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किया गया है। इस अधिसूचना को लागू करने के लिए, मुख्य चांदनी चौक रोड की ओर जाने वाली सभी सड़कों/गलियों पर बूम बैरियर लगाए गए हैं।

इन वाहनों को मिलेगा रास्ता

परामर्श में कहा गया है कि दमकल गाड़ियां, एम्बुलेंस, शव वाहन, गर्भवती महिलाओं या मोटर चालित परिवहन की आवश्यकता वाले रोगियों को ले जाने वाले वाहन, प्रवर्तन वाहन (उत्तरी डीएमसी और दिल्ली पुलिस), और रखरखाव वाहन (उत्तरी डीएमसी, दिल्ली पुलिस, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, लोक निर्माण विभाग, सीपीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और सुरक्षा वैन के साथ बैंक करेंसी वैन सहित) एचसी सेन मार्ग और खारी बावली के माध्यम से प्रवेश कर सकते हैं।