जानिये ताजा अपडेट: ट्रैक्टर रैली हिंसा मामले में 200 से अधिक उपद्रवी हिरासत में, ताबड़तोड़ एक्शन में दिल्ली पुलिस

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हिंसा और उपद्रव के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। अब तक 200 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया जा चुका है। जानिये इस केस से जुड़ा ताजा अपडेट

हिंसा और तोड़फोड़ में दो दर्जन एफआईआर दर्ज
हिंसा और तोड़फोड़ में दो दर्जन एफआईआर दर्ज


नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा, तोड़फोड़ और बवाल के मामले में 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर सकती है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी हुई है और अलग-अलग स्रोतों से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। उपद्रवियों ने कल दिल्ली में जमकर तांडव मचाया और जमकर तोड़फोड़ की। 

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा का केस, लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने समेत इन मामलों में याचिकाएं

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली दौरान दिल्ली में घुसे उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया। इस दौरान 300 पुलिस कर्मी घायल हो गये, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल पुलिस कर्मियों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा का केस, लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने समेत इन मामलों में याचिकाएं

मंगलवार को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस का सख्त एक्शन शुरू हो गया है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में अबतक करीब दो दर्जन FIR दर्ज की हैं। इस मामले को लेकर आज दोपहर दिल्ली पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जानी है, जिसमें मामले से जुड़ी हर जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही इस कॉन्फ्रेंस में कुछ दोषियों की पहचान भी उजागर की जा सकती है।

यह भी पढें: Farmers Protest: गैंगस्टर लाखा सिधाना और दीप सिद्धू पर किसान रैली को भड़काने और हिंसक बनाने के आरोप, जानिये दोनों के बारे में

ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा और तोड़फोड़ की तस्वीरें अब साफ होने लगी है। घटनाओं के ताजा साक्ष्य बता रहे हैं कि उपद्रवियों ने दिल्ली में जमकर तोड़फोड़ की और जहां जो मिला उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। सबसे ज्यादा तोड़फोड़ लाल किले में हुई। लाल किले के अंदर पहुंचे उपद्रवियों ने वहां का ऑफिस, पुलिस बूथ और सीसीटीवी कैमरों को भारी नुकसान पहुंचाया। यहां कई पुलिस वालों को भी खदेड़ा गया। 

यह भी पढ़ें | Gangsters Lakha Sidhana and Deep Sidhu: क्या आपको पता है हिंसा भड़काने वाले गैंगस्टर लाखा सिधाना और दीप सिद्धू के बारे में

यह भी पढ़ें: Farmers Protest LIVE: दिल्ली पुलिस ने लालकिला हिंसा के उपद्रवियों को खोजने के लिए अपनाया ये तरीका

लाल किले के अंदर की सामने आयी तस्वीरों में सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ है। वहां बने ऑफिस का सारा  सामान ज़मीन पर बिखरा हुआ है और कांच के टुकड़े भी ज़मीन पर पड़े हुए दिखे। प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने कल लाल किले के पोल पर चढ़कर अपना झंडा फहराया था। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर भी तलवार और लाठियों से हमले की भी कोशिश की।










संबंधित समाचार