Gangsters Lakha Sidhana and Deep Sidhu: क्या आपको पता है हिंसा भड़काने वाले गैंगस्टर लाखा सिधाना और दीप सिद्धू के बारे में

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में कल किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए उपद्रव और बवाल के लिये दीप सिद्धू और गैंगस्टर लक्खा सिंह पर किसानों को भड़काने के आरोप रग रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये इन दोनों के बारे में

लाखा सिधाना कई मामलों में हो चुका गिरफ्तार (फाइल फोटो)
लाखा सिधाना कई मामलों में हो चुका गिरफ्तार (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा, उपद्रव और बवाल को लेकर दीप सिद्धू और गैंगस्टर लक्खा सिंह पर गंभीर आरोप लगाये जा रहे है। आरोपों में कहा जा रहा है कि इन दोनों ने रैली के दौरान किसानों के साथ हिंसा और उपद्रव को भड़काने का काम किया। हालांकि पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और अब तक लगभग दो दर्जन एफआईआर दिल्ली पुलिस द्वारा कल की हिंसा के मामले में दर्ज की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest LIVE: दिल्ली पुलिस ने लालकिला हिंसा के उपद्रवियों को खोजने के लिए अपनाया ये तरीका

किसान नेताओं के आरोप

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा, उपद्रव, हुड़दंग और बवाल के बाद कुछ किसान संगठनों के नेताओं और कुछ लोगों द्वारा दीप सिद्धू और गैंगस्टर लक्खा सिंह जिन्हें लाखा सिधाना भी कहा जाता है और उसका असली नाम लखबीर सिंह सिधाना है, का नाम लिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने लालकिले पर जाकर निशान साहिब का झंडा भी फहराया। जिसके बाद से दिल्ली हिंसा को लेकर ये दो नाम चर्चाओं में हैं। 

यह भी पढें: Tractor Rally Violence: दिल्ली में बवाल पर अब तक 22 FIR दर्ज, भारी तनाव के बीच बढी सुरक्षा, दोषियों की तलाश जारी, ताजा अपडेट

फेसबुक वीडियो में किया कुबूल

किसान नेता भी कह रहे हैं कि दीप सिद्धू और लाखा सिधाना ने ही किसानों को लाल किला जाने के लिए भड़काया। लाल किले पर पहुंचने के बाद दीप सिद्धू ने ही प्रचार पर निशान साहिब फहराने के लिए भी कहा। इस बात को सिद्धू ने एक फेसबुक वीडियो में कुबूल भी किया है, जिसके बाद से वे निशाने पर हैं।

यह भी पढें: Latest update on Farmers Protest:लालकिला हिंसा के बाद पढ़ें इस वक्त का लेटेस्ट अपडेट, क्या कर रही है दिल्ली पुलिस

दीप सिद्धू

फिल्मों में किया काम 

दीप सिद्धू एक पंजाबी कलाकार हैं। साल 2015 में दीप सिद्धू की पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' रिलीज हुई थी। साल 2018 में उनकी एक प्रमुख फिल्म जोरा दास नुम्बरिया आई, जिसके बाद उन्हें खूब प्रसिद्धि भी मिली। इस फिल्म में उन्होंने एक उन्होंने गैंगेस्टर का रोल निभाया। उन्होंने किंगफिशर मॉडल हंट अवार्ड भी जीता है। 

यह भी पढ़ें: Farmers Tractor Rally Live: लालकिले पहुंचे प्रदर्शनकारी किसान, दिल्ली की सड़कों पर अराजकता का आलम, पुलिस हालात संभालने में बुरी तरह नाकाम

सनी देओल बोले- सिद्धू कोई रिश्ता नहीं 

दीप सिद्धू ने 2019 में राजनीति में कदम रखा और गुरदासपुर से बीजेपी के नेता सनी देओल के लिए प्रचार किया था। सनी देओल के कैंपेन के दीप सिद्धू हिस्सा रहे। जब किसानों का आंदोलन शुरू हुआ और दीप सिद्धू इस आंदोलन में हिस्सा लेते दिखाई दिए तो कई किसान संगठनों के नेताओं ने उन पर बीजेपी का एजेंट होने का आरोप भी लगाया, जिसे सिद्धू ने सिरे से नकार दिया। सनी देओल भी कह चुके हैं कि उनका और उनके परिवार का दीप सिद्धू से कोई रिश्ता और लेना-देना नहीं है।

यह भी पढें: Farmer's Tractor Rally LIVE: दिल्ली बॉर्डर पर भारी बवाल, किसानों ने उखाड़े बैरिकेड्स, तोड़फोड़-हाथापाई, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

लाल किला पहुंचने पर हिंसक हो गये थे किसान 

अपराध की दुनिया का बड़ा नाम

पंजाब के भटिंडा का रहन वाला लाखा सिधाना अपराध की दुनिया का बड़ा नाम है। उसके ऊपर कई केस चल रहे हैं और कई मामलों में उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है। लाखा सिधाना का असली नाम लखबीर सिंह सिधाना है। वो कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी था, लेकिन अपराध की दुनिया में पैर रखने के बाद उसने अपने नाम और शौक दोनों को छोड़ दिये।

चर्चा में रहने की चाह 

बताया जाता है कि लाखा सिधाना अभी युवाओं को सरकार और सिस्टम के खिलाफ भड़काने का काम करता है। जानकारों के मुताबिक सिधाना चुनाव भी लड़ना चाहता है और किसी न किसी बहाने चर्चा में रहना चाहता है।










संबंधित समाचार