Delhi Mahila Samman Yojana: महिला सम्मान योजना में पैसे पाने के लिए घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
दिल्ली की महिला सम्मान योजना के लिए 23 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाएंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 1000 रुपए देन की योजना शुरु की है। इसके लिए 23 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसका लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बताया कि महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए कल सोमवार (23 दिसंबर) से रजिस्ट्रेशन चालू हो रहा है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए हम बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। हम दिल्ली के लोगों के लिए दो योजनाएं लेकर आए हैं। हमने महिलाओं के लिए 1000 रुपये सम्मान निधि देने का ऐलान किया है। इस सम्मान निधि से महिलाओं को घर चलाने में मदद मिलेगी और बेटियों को पढ़ाई में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें |
DoT Recruitment: दूरसंचार विभाग में इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए निकली भर्ती
उन्होंने कहा कि मेरे पास कई बार फोन आ रहे थे और पूछा जा रहा था कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा? तो आज मैं ऐलान करता हूं कि कल से योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। आपको आने की जरूरत नहीं है, कहीं जाने की जरूरत नहीं है, हमारे लोग खुद आपके पास आएंगे और आपका रजिस्ट्रेशन करके आप को कार्ड देकर जाएंगे।
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि दूसरी संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा। इस योजना का भी रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इस योजना का लाभ सिर्फ दिल्ली के मतदाताओं को ही मिलेगा। हमारी टीम आपके यहां आएगी और आप उस टीम को अपना निर्वाचन कार्ड ज़रूर देना। अगर आपका नाम मतदाता सूची कट गया है, तो हमारी टीम को बता देना, हम आपका नाम जुड़वा देंगे।
आप प्रमुख ने बताया कि इसके लिए भी कल रजिस्ट्रेशन होगा।
यह भी पढ़ें |
Kolkata Metro Railway: कोलकाता मेट्रो में अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं एलजी साहब से कहना चाहता हूं कि वो हमारी कमियां बताएं। मैं उनमें सुधार करूंगा। केजरीवाल को गाली देते हैं और मैं कहता हूं केजरीवाल को गाली देने से कुछ नहीं होगा। दिल्ली वालों के लिए काम करने से कुछ होगा।