RIP Raju Srivastava: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया। उनके परिवार ने इस बात की पुष्टि की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 September 2022, 10:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कॉमेडियन व मशहूर अभिनेता राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। बुधवार को उनके परिवार ने इस बात की पुष्टि की कि राजू श्रीवास्तव अब नहीं रहे।

बता दें कि राजू श्रीवास्तव लगभग एक महीने से एम्स में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। 

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें: RIP Raju Srivastava: गम के आंसू दे गया सबको हंसाने वाला राजू श्रीवास्तव, जानिये उनके जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें 

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। 25 दिसंबर 1963 को जन्मे राजू के बचपन का नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का बहुत शौक था।

राजू को पहचान तब मिली जब वह कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में हिस्सा लिए थे। इस शो में सफलता मिलने के बाद वह लगातार बुलंदी की सीढ़ियां चढ़ते चले गए। राजू श्रीवास्तव कॉमेडियन करने के साथ-साथ कई फिल्मों व सीरियल्स में भी हास्य कलाकर के रूप में काम किया है।

राजू श्रीवास्तव के परिवार में उनकी पत्नी शिखा और दो बच्चे बेटी अंतरा और बेटा आयुष्मान हैं।

Published : 
  • 21 September 2022, 10:46 AM IST