RIP Raju Srivastava: गम के आंसू दे गया सबको हंसाने वाला राजू श्रीवास्तव, जानिये उनके जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें

डीएन ब्यूरो

अभिनेता व मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव के जीवन से जुड़ी रोमांचक बातों के बारे में जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

अलविदा राजू श्रीवास्तव
अलविदा राजू श्रीवास्तव


नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन व अभिनेता राजू श्रीवास्तव का बुधवार को एम्स में निधन हो गया। सबको खुशी के आंसू रुलाने वाला आज गम के आंसू दे गया। राजू श्रीवास्तव का व्यक्तित्व ऐसा था कि वह जहां बैठते थे अपनी बातों से महफिल जमा दिया करते थे।

राजू श्रीवास्तव पिछले एक महीने पहले से अस्पताल में भर्ती थे। राजू को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।

कानपुर में हुआ जन्म

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। 25 दिसंबर 1963 को जन्मे राजू के बचपन का नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का बहुत शौक था। राजू को पहचान तब मिली जब वह कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में हिस्सा लिए थे। इस शो में सफलता मिलने के बाद वह लगातार बुलंदी की सीढ़ियां चढ़ते चले गए। राजू श्रीवास्तव कॉमेडियन करने के साथ-साथ कई फिल्मों व सीरियल्स में भी हास्य कलाकर के रूप में काम किया है।

राजू श्रीवास्तव का करियर

राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में हिस्सा लेने के बाद से सफलता मिलने लगी। राजू श्रीवास्तव को अपनी काबीलियत और अलग अंदाज की वजह से कामयाबी मिली। कॉमेडी शो में सफलता मिलने के बाद राजू श्रीवास्तव ने बतौर अभिनेता भी कई फिल्मों व सीरियल्स काम किया। राजू ने फिल्म तेज़ाब में काम करने के साथ ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। यह फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें: RIP Raju Srivastava: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन

इसके अलावा राजू श्रीवास्तव ने फिल्म- मैंने प्यार किया, बाजीगर, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया, बिग ब्रदर, बॉम्बे टू गोवा, जैसी कई फिल्मों में हास्य कलाकार के रूप में काम किया है। फिल्मों के अलावा राजू ने टीवी धारावाहिकों जैसे शक्तिमान, बिग बॉस, कॉमेडी का महा मुकाबला, कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जैसे कई सीरियल्स में काम किया।

ये है गजोधर भइया की कहानी

राजू श्रीवास्तव अपने ज्यादातर कॉमेडी शो में गजोधर भइया का जिक्र करते हुए कॉमेडी किया करते थे। राजू के कॉमेडी शो में गजोधर की अहम भूमिका हुआ करती थी। बता दें कि राजू के ननिहाल में एक गजोधर नाम का नाई हुआ करता था, जिससे राजू अक्सर अपने बाल कटवाया करते थे।

राजनीति में राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव का राजनीति सफर भी रहा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राजू श्रीवास्तव को कानपुर लोकसभा सीट से टिकट दी थी। लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से 11 मार्च 2014 को राजू ने टिकट वापस कर दी। इस मामले में राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से ज्यादा समर्थन नहीं मिला। इसके बाद में वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए।

चुटकुले बनाने पर मिली धमकी

राजू श्रीवास्तव के जीवन का एक वाक्या यह भी है कि उन्हें चुटकुले बनाने पर धमकी भी मिली है। राजू श्रीवास्तव ने एक बार बताया था कि उनको पाकिस्तान से कई फोन कॉल आए, जिसमें उन्हें चेतावनी मिली थी कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर चुटकुले न बनाएं।










संबंधित समाचार