

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा है। बीते दो दिनों में राज्य के तीन जिलों देहरादून, टिहरी और नैनीताल में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में कुल पांच लोगों की जान चली गई है, जबकि 21 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
नैनीताल में दर्दनाक हादसा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार सुबह नैनीताल जिले के जोखिया क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। अल्मोड़ा निवासी विनय वर्मा अपनी मां उमा वर्मा को उपचार के लिए रामनगर ले जा रहे थे। रास्ते में जोखिया क्षेत्र के पास एक पर्यटक वाहन के सामने आ जाने पर विनय का वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में उमा वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनय वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने पर तल्लीताल थाने से एसआई सतीश उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उमा वर्मा को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा कर मोर्चरी में रखवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
देहरादून और टिहरी में भी हादसे
सोमवार दोपहर देहरादून में एक बस के पलटने से एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 14 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में एक पिकअप वाहन के सड़क पर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हुए हैं।
सुरक्षा को लेकर सवाल
लगातार हो रहे सड़क हादसों ने राज्य में सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने हादसों के कारणों की जांच शुरू कर दी है और घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है