राजेश साहनी की मौत के मामले में नया मोड़, घुघली पुलिस पर लगा ये बड़ा आरोप

डीएन ब्यूरो

घुघली थाना के एक गांव में गंभीर बीमारी से ग्रसित युवक की मौत हो गई है परिजनों ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल


महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर महुअवा गांव में बुधवार की सुबह करीब आठ बजे एक 35 वर्षीय युवक राजेश साहनी पुत्र रामजीत की मौत हो गई है। परिजनों ने कोठीभार पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण अकाल मौत का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी रंभा, मां सुमित्रा, बेटे रितेश 10 वर्ष, अभिषेक 7 वर्ष एवं दिव्यांग बेटी सृष्टि 5 वर्ष सहित सभी स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना के बाद मौके पर पहुँची घुघली पुलिस ने पुलिस की पिटाई से हुई मृत्यु को असत्य व निराधार बताया तथा कैंसर व क्षय रोग से ग्रसित होने के कारण अचानक हालत बिगड़ने व मौत हो जाने की बात कही है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजवा दिया है। मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसकी असल जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में नगर चौकी प्रभारी रहे अंजनी राय का प्रयागराज में निधन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी रंभा व माता सुमित्रा ने बताया कि कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी को मेरे परिवार के शिवा पुत्र रमेश द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी बनाकर मुकदमा लिखवाया गया है। लगभग छः माह से पुलिस हम सभी स्वजनों को परेशान कर रही थी।

इस सम्बंध में घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने कहा कि बीएनएस की धारा 137 (2) तथा 363 के तहत कोठीभार थाने में मुकदमा पंजीकृत है, जिसके क्रम में कोठीभार पुलिस आरोपी के घर पहुंची थी और मृतक बीमार युवक से पूछताछ की थी और थाने लौट गई थी।

मृतक कैंसर व टीबी का गम्भीर रोगी था जिसका गला सड़ गया था। सम्भवतः इसी बीमारी के कारण उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस की पिटाई से हुई मृत्यु का आरोप असत्य व निराधार है।

यह भी पढ़ें | Encounter In Maharajganj: महराजगंज में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, तस्कर के पैर में लगी गोली

इस सम्बन्ध में जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि पुलिस की पिटाई से मौत नहीं हुई है।

मृतक गंभीर रोग से ग्रसित था। इस कारण मौत हो गई है।










संबंधित समाचार