बृजमनगंज में नदी में बहता मिला युवक का शव, कयासों का दौर जारी

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सौरहा टोला दौलतपुर में शुक्रवार की देर शाम घोघी नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव बहता मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2024, 7:25 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): जनपद के बृजमनगंज थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सौरहा टोला दौलतपुर में शुक्रवार की देर शाम घोघी नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव बहता मिला।

शव की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। घटना को लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी। पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची।

ताजा जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकला गया। शव की शिनाख्त के प्रयास हो रहे हैं। घटना को लेकर पुलिस की जांच जारी है।