Accident in Raebareli: रायबरेली के बुजुर्ग की खड़े-खड़े जानिये कैसे हुई मौत

लखनऊ जाने के लिए सारस चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे हैं एक बुजुर्ग को डीसीएम ने टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2025, 6:12 PM IST
google-preferred

रायबरेली: डीसीएम ट्रक की टक्कर से 60 वर्षीय बुजुर्ग की आज घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर उपलब्ध पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी डीसीएम और डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारस चौराहे की घटना है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि निरंजन उम्र 60 वर्ष जो की सम्राट नगर के रहने वाले हैं। वह अपने व्यक्तिगत काम से लखनऊ जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। जिस दौरान दूसरी तरफ से आ रहे हैं अनियंत्रित डीसीएम ने टक्कर मार दी।

इस दौरान घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

चौराहे पर मौजूद पुलिस के कर्मचारियों ने तत्काल घटना कारित डीसीएम और चालक को हिरासत में ले लिया है। तो वही थाने से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस पूरे मामले को लेकर मिलएरिया थाना अध्यक्ष ने बताया है कि घटनास्थल पर ही 60 वर्षीय अधेड़ की मौत हो चुकी है जिसकी सूचना उनके परिजनों को तत्काल दे दी गई है पुलिस ने मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।