Crime in Fatehpur: 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फतेहपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। थरियांव थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अंतर्जनपदीय 25,000 रुपये का इनामी बदमाश विशाल पुत्र शेर सिंह घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थरियांव से हथगांव जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध अपाचे मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश ने भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को तत्काल सीएचसी थरियांव ले जाया गया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में ई-रिक्शों की भरमार, राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार, लग रहा जाम
बदमाश का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार बदमाश विशाल, कन्नौज जिले के सराय प्रयाग का निवासी है। उसके खिलाफ फतेहपुर और अन्य जनपदों में हत्या, लूट और चोरी जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
इस कार्रवाई में थरियांव पुलिस, इंटेलिजेंस विंग और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम शामिल थी। इंटेलिजेंस विंग के प्रभारी अरुण चतुर्वेदी और थरियांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने टीम का नेतृत्व किया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फतेहपुर में तेल माफिया की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगेगी। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है। फतेहपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्ती जारी रखने का संदेश दिया है।