Crime in Uttar Pradesh: एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने तीन को दबोचा

जिले में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों से करोड़ों की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2024, 2:56 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद:  जिले में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों से करोड़ों की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने 92 डेबिट कार्ड, स्वाइप मशीन और 52,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस की साइबर अपराध शाखा के अपर उपायुक्त सच्चिदानंद ने कहा, ‘‘हमने एटीएम कार्ड का उपयोग करके करोड़ों की धोखाधड़ी करने के आरोप में गगन, सोनू, और देवेंद्र को गिरफ्तार किया है।’’

पुलिस के मुताबिक, एटीएम कार्ड के जरिए पैसे ठगने के आरोप में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न पुलिस थानों में आरोपियों के खिलाफ 40 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे।

पुलिस पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया कि वे एटीएम मशीन पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे और उन लोगों को निशाना बनाते थे जिन्हें एटीएम कार्ड का उपयोग करके पैसे निकालने में कठिनाई होती थी।