Crime in UP: रायबरेली में घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में अनुसूचित जाति के युवक की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या


रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद (Raebareli) में अनुसूचित जाति के युवक (Youth) की रविवार रात करीब 9 बजे गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। हत्या का कारण नागपंचमी (Nagpanchami) के दिन हुआ विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पुलिस टीम (Police Team) पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। आगे की कार्रवाही की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला नसीराबाद थाना (Nasirabad Police Station) इलाके के भुवालपुर सिसनी गांव का है।

नागपंचमी के दिन हुआ था युवक का विवाद
नसीराबाद थाना इलाके के भुवालपुर सिसनी गांव के रहने वाले बेचूलाल के 21 वर्षीय पुत्र अर्जुन सरोज का यहीं के निवासी नवीन सिंह से नागपंचमी के दिन कुछ विवाद हुआ था।

देर रात युवक को बाहर बुलाया
बताया जा रहा है कि इसी को लेकर देर रात नवीन सिंह ने साथियों समेत गांव के रहने वाले राजाराम पासी के घर के पास पहुंचकर अर्जुन सरोज को बुलवाया था। 

यह भी पढ़ें | रायबरेली: महिला का शव फांसी पर लटका मिलने के बाद मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

बताया जा रहा है कि इसी को लेकर देर रात नवीन सिंह ने साथियों समेत गांव के रहने वाले राजाराम पासी के घर के पास पहुंचकर अर्जुन सरोज को बुलवाया था। 

आरोप है कि अर्जुन सरोज जैसे ही राजाराम के घर के पास पहुंचा असलहे से लैस नवीन सिंह ने उस पर फायर कर दिया। गोली लगने से अर्जुन सरोज की मौके पर ही मौत हो गई। नवीन सिंह फायरिंग के बाद साथियों समेत मौके से फरार हो गया। 

उधर घटना की सूचना पाते ही भीम आर्मी से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुँच कर हंगामा शुरू कर दिया है। 

इस मामले में नसीराबाद थानाध्यक्ष जितेन्द्र मोहन सरोज ने बताया कि नागपंचमी के दिन अखाड़ा के समय अर्जुन सरोज व नवीन सिंह के बीच गर्मागर्मी हो गई थी। तब लोगों ने बीच बचाव करके मामला शांत करवा दिया था।

यह भी पढ़ें | यूपी में महिलाओं पर हो रहे अपराधों को लेकर चढ़ा प्रियंका का पारा...

उसके बाद देर रात में नवीन सिंह ने अर्जुन सरोज को धमकाने के लिये बुलाया।

 इस बीच फिर दोनों में कहासुनी हुई और अर्जुन को गोली मार दी गई। घटना के बाद से हमलावर मौके से फरार हो गए। अभियुक्तों की तलाश के लिये टीमें गठित कर दी गई हैं।










संबंधित समाचार