Crime in UP: फतेहपुर में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर

यूपी के फतेहपुर में सोमवार को एक युवक पर जानलेवा हमले की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 June 2024, 1:54 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित जयपुरिया स्कूल के पास सोमवार को तीन आरोपियों ने एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल को आनन- फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया, जहां घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित जयपुरिया स्कूल के पास का है। 

घायल युवक की पहचान मो. सुहैल उर्फ मय्यूर पुत्र मो इसरार निवासी इमालियाबाग जनपद फतेहपुर के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार घायल  सुहैल पर तीन युवकों खुशी, अयान और एक अन्य ने धारदार हथियार से हमला किया और मौके से फरार हो गए।  मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और  जांच में जुट गई है।  घायल युवक के परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल है। 

Published :