Crime in Fatehpur: फतेहपुर में बीमा की रकम हड़पने के लिए कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक बेटे ने बीमा की रकम हड़पने के लिए अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 February 2024, 10:56 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक कलयुगी बेटे की शर्मसार और दिलहलाने वाली वारदात सामने आयी है। जल्लाद बेटे ने अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। बेटा मां के बीमा के 50 लाख रुपये हड़पना चाहता था। हत्या करने के बाद बेटे ने मां के शव को बोरे में भरकर यमुना नदी के किनारे बने टीले के पीछे फेंक दिया। ग्रामीणों को खोजबीन में शव मिला तो हड़कंप मच गया। 

यह भी पढ़ें: नवी मुंबई में मामूली कहासुनी के बाद बेटे ने मां की गला घोंटकर हत्या की 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पिता ने बेटे की संदिग्ध हरकतों के आधार पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद बेटा घर से फरार हो गया। इस वारदात में दो अन्य लोग भी शामिल बताए जा रह है। फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी गई है। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरे को खोला तो चौंक गई । बेटे ने अपनी मां का शव बोरी में भरा हुआ था। जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें: बागपत में कलयुगी पुत्र ने की मां की गला घोंटकर हत्या 

पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है।  

दरअसल, जिले के धाता थाना क्षेत्र के छोटी अढौली गांव के रहने वाले रोशन सिंह सोमवार की शाम चित्रकूट जिले के राजापुर स्थित हनुमान मंदिर दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद मंगलवार दोपहर को जब वह वापस आए तो देखा उसकी पत्नी (50) प्रभा देवी घर पर नहीं थी।

पिता ने बेटे हिमांशु से मां के बारे में पूछा तो उसने मां के ननिबाल जाने की बात कही। लेकिन उसी रात रोशन को घर पर ही प्रभा देवी के चप्पल पड़े मिले। रोशन को शक हुआ कि बिना चप्पल के पत्नी बाहर कैसे जा सकती है।  इस पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई तो फौरन पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि हिमांशु सोमवार की रात ट्रैक्टर में बोरी रखकर कहीं गया था।

घटना के बारे में रोशन सिंह ने बताया की बेटे ने मेरा और मेरी पत्नी का 50- 50 लाख का बीमा कराया था। बीमा की रकम को हासिल करने के लिए उसने मां की हत्या कर दी। इससे पहले भी वह चाचा के घर से जेवरात गायब कर चुका है।  मां की बीमा पॉलिसी के कागज हिमांशु ने अपने पास ही रखे थे। पॉलिसी में नॉमिनी हिमांशु ही था। 

पुलिस ने मृतका के पति रोशन की तहरीर पर बेटे हिमांशु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार हिमांशु की तलाश जारी है।

Published : 
  • 22 February 2024, 10:56 AM IST

Advertisement
Advertisement