महराजगंज में नकली नमक कारोबारियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप, चार दुकानदारों पर दर्ज हुआ मुकदमा

डीएन संवाददाता

बृजमनगंज कस्बे में नकली नमक बेचने वाले दुकानदारों पर छापेमारी की गई है। जिसमे चार दुकानदार रंगे हाथ पकड़े गए। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

नकली नमक कारोबारियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
नकली नमक कारोबारियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी


महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर टाटा प्रोडक्ट्स लिमिटेड की विजिलेंस टीम ने चार दुकानों पर छापेमारी कर नकली टाटा नमक की बोरिया समेत नमक के कई पैकट बरामद कर सैंपलिंग कर के थाने में नामजद तहरीर दिया। 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कंपनी के विजिलेंस प्रभारी रिशु मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा निवासी छतरपुर एक्सटेंशन थाना मेहरौली नई दिल्ली ने बताया कि काफी समय से बृजमनगंज कस्बें व आस–पास के क्षेत्रों में टाटा ब्रांड की नकली नमक बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी।

जिसके क्रम में कंपनी के विजिलेंस टीम ने जगह-जगह अपने लोगों को संदिग्ध दुकानों पर ग्राहक बना कर भेजा। मामला सही पाए जाने पर धानी बाजार में विष्णु किराना स्टोर से एक किग्रा के छह पैकेट व वीरेंद्र किराना स्टोर बंगला चौराहा से एक किग्रा के 19 पैकेट, बृजमनगंज कस्बें में धीरेंद्र किराना स्टोर से एक किग्रा के 204 पैकेट व रूपनारायण किराना स्टोर  से एक किग्रा के तीन पैकेट जिस पर ट्रांसपेरेंट कोडिंग अंकित नहीं थी छापेमारी के दौरान पाई गई।

शिकायत  सही पाए जाने पर उक्त लोगों के विरुद्ध कॉपी राइट एक्ट अधिनियम व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के लिए बृजमनगंज थाना में तहरीर दी गई है। इस अवसर पर टीम में देवेंद्र सिंह, पीयूष कुमार ,सदानंद आदि लोग मौजूद रहे।

इस संबंध में थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी का कहना है कि कंपनी के लोगों ने तहरीर दिया है। मामले में कानूनी  कार्रवाई करते हुए चारों व्यापारियों पर कॉपीराइट अधिनियम के तहत धारा 1957/63ए के खिलाफ मुकदमा  पंजीकृत कर लिया गया है।










संबंधित समाचार