Jharkhand: पत्नी और बेटे की गला दबाकर हत्या, फिर शख्स ने आत्महत्या की कोशिश

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन साल के बेटे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी तथा इसके बाद आत्महत्या करने का प्रयास किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 January 2024, 8:56 PM IST
google-preferred

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन साल के बेटे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी तथा इसके बाद आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना जमशेदपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर जिले के बहरागोड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले कोकमारा गांव में शुक्रवार देर रात हुई।

यह भी पढ़ें: ईंट मारकर व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बहरागोड़ा पुलिस थाने के प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि आरोपी सुभेंदु बेरा (29) ने अपराध को अंजाम देने के बाद फंदे से लटक कर आत्महत्या करने की कोशिश की। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और अस्पताल में भर्ती कराया है।

पारिवार के सूत्रों ने बताया कि बेरा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें इलाज के लिए रांची स्थित एक अस्पताल ले जाया जाना था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात आरोपी ने मामूली कहासुनी होने पर झगड़े के बाद अपनी पत्नी पार्वती बेरा (25) और बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: बरेली में शादी टूटने से नाराज युवक ने मां-बेटे की गोली मारकर हत्या , जानिए पूरा मामला 

परिवार के अन्य सदस्य शोर-शराबा सुनकर जाग गए और देखा कि वह आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 27 January 2024, 8:56 PM IST

Advertisement
Advertisement