Haryana : ईंट मारकर व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया

हरियाणा के फरीदाबाद में तीन सप्ताह पहले ईंट मारकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में राज्य पुलिस की अपराध शाखा ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 January 2024, 8:23 PM IST
google-preferred

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में तीन सप्ताह पहले ईंट मारकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में राज्य पुलिस की अपराध शाखा ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान हरिभान (40) और उसकी पत्नी चांदनी (30 वर्ष) के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें: कैब लूटकर भाग रहे थे बदमाश, हुए हादसे का शिकार

पुलिस के मुताबिक, मृतक रमेश (40 ) के जीजा मुन्नालाल ने थाना मुजेसर में उसकी गुमशुदगी शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, कानपुर के बनीपारा गांव का रहने वाला रमेश फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में रहता था, जो उनसे मिलने के लिए पास की पर्वतीय कॉलोनी में आता रहता था।

यह भी पढ़ें: तालाब खुदाई के दौरान मिट्टी ढही, सात महिला मजदूर घायल

मुन्नालाल ने अपनी शिकायत में बताया कि कई दिनों से जब रमेश उनसे मिलने नहीं आया तो उन्होंने रमेश की कंपनी में जाकर पता किया, जहां से उन्हें यह मालूम हुआ कि वह चार जनवरी के बाद काम पर नहीं आया।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, 13 जनवरी को उन्होंने मुजेसर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें बीके अस्पताल में एक शव की पहचान कराई, जो रमेश का था।

पुलिस ने बताया कि यह शव 10 जनवरी को मिला था, जिस पर ईंट से हमला किया गया था।

पुलिस के मुताबिक, 22 जनवरी को मृतक के जीजा की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की कमान अपराध शाखा के प्रभारी कप्तान को सौंपी गयी।

पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि छह जनवरी को रमेश ने हरिभान की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद महिला ने उसके सिर पर ईंट मार दी और रमेश की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, महिला और उसके पति ने पकड़े जाने के डर से शव को ललित मंडी के पास बने गंदे नाले में फेंक दिया

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग ईंट को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

Published : 
  • 27 January 2024, 8:23 PM IST

Advertisement
Advertisement