Haryana : कैब लूटकर भाग रहे थे बदमाश, हुए हादसे का शिकार

हरियाणा के सोनीपत में लिफ्ट के बहाने कैब लूटकर भागने की कोशिश कर रहे आरोपियों की कार एक पेड़ से जा टकराई, जिससे एक आरोपी गंभीर रूप से घायल होकर कार में फंस गया जबकि उसके तीन साथी मौके से भागने में सफल रहे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 January 2024, 7:07 PM IST
google-preferred

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में लिफ्ट के बहाने कैब लूटकर भागने की कोशिश कर रहे आरोपियों की कार एक पेड़ से जा टकराई, जिससे एक आरोपी गंभीर रूप से घायल होकर कार में फंस गया जबकि उसके तीन साथी मौके से भागने में सफल रहे। 

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना गोहाना के गांव खंदराई मोड़ के पास हुई, जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल आरोपी को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में खानपुर कलां के महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: तालाब खुदाई के दौरान मिट्टी ढही, सात महिला मजदूर घायल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गोहाना थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर तीन अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: रैली से पहले लगे हरियाणा का गद्दार, अरविंद केजरीवाल के पोस्टर

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान करनाल की मंगल कॉलोनी निवासी रोहित के रूप में हुई।

अधिकारी ने बताया कि रोहित ने पूछताछ में बताया कि उसका दूसरा साथी गांव बिचपड़ी निवासी सूरज था और वह दो अन्य लोगों‍ को नहीं जानता।

Published : 
  • 27 January 2024, 7:07 PM IST

Advertisement
Advertisement