Haryana : तालाब खुदाई के दौरान मिट्टी ढही, सात महिला मजदूर घायल

हरियाणा के जींद में तालाब की खुदाई कर रही सात महिला मजदूर अचानक से मिट्टी ढहने की वजह से उसके नीचे दब गईं। मिट्टी के नीचे दबी महिलाओं को बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल ले लाया गया, जहां एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गयी जबकि छह महिलाएं उपचाराधीन हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2024, 6:36 PM IST
google-preferred

जींद: हरियाणा के जींद में तालाब की खुदाई कर रही सात महिला मजदूर अचानक से मिट्टी ढहने की वजह से उसके नीचे दब गईं। मिट्टी के नीचे दबी महिलाओं को बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल ले लाया गया, जहां एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गयी जबकि छह महिलाएं उपचाराधीन हैं। 

जानकारी के मुताबिक, जींद के ईगराह गांव में स्थित तालाब की खुदाई के कार्य के लिए मनरेगा मजदूरों को लगाया गया था। कुछ महिलाएं शनिवार सुबह धूप सेंकने के लिए पास ही मिट्टी के ढेर के पास बैठ गईं कि तभी मिट्टी का ढेर अचानक से खिसक गया और खुदाई कर रहीं महिला मजदूरों के ऊपर गिर गया।

यह भी पढ़ें: रैली से पहले लगे हरियाणा का गद्दार, अरविंद केजरीवाल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ईगराह गांव के सरपंच प्रतिनिधि कुलबीर ने बताया कि खुदाई कर रही सात महिलाएं मिट्टी के ढेर के नीचे दब गई। आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों के शोर मचाने पर गांव के लोगों ने इकट्ठा होकर मिट्टी में दबी महिलाओं को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: दोस्त बने दुश्मन, जानिए क्यों दिया जिगरी दोस्त को दगा

उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं की पहचान ईगराह गांव की रहने वाली नवीना (40), बबीता (39), नीतू (25), शारदा (38), निर्मल (33), मंजू (28), किरण (26) के रूप में हुई है, जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं मंजू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।