Ahmedabad: प्लेन से आते और एटीएम तोड़के पैसे चुराकर हो जाते फरार, गुजरात पुलिस ने दो चोरो को किया गिरफ्तार
गुजरात की अहमदाबाद अपराध शाखा ने दो लोगों को 10.72 लाख रुपये की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये दोनों विभिन्न जगहों पर एटीएम से पैसे चुराने के लिए कथित तौर पर विमान से यात्रा किया करते थे।