Social Media: अहमदाबाद में ‘पत्थरबाजी’ की अफवाह फैलाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

सोशल मीडिया के जरिए अहमदाबाद शहर के एक इलाके में पथराव की अफवाह फैलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2024, 11:57 AM IST
google-preferred

अहमदाबाद:  सोशल मीडिया के जरिए अहमदाबाद शहर के एक इलाके में पथराव की अफवाह फैलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक साइबर अपराध द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस को मंगलवार देर रात सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने वासणा क्षेत्र के गुप्ता नगर इलाके में पथराव के बारे में व्हाट्सऐप पर संदेश प्रसारित किया था।

वासणा पुलिस जब गुप्ता नगर इलाके में पहुंची तो यह दावा झूठा निकला। पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर वासणा की साइबर अपराध शाखा ने बुधवार सुबह अफवाह फैलाने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

पुलिस निरीक्षक बीएम पटेल ने कहा, ‘‘जांच के बाद साइबर अपराध शाखा ने तीन लोगों को पकड़ा। इन लोगों ने जानबूझकर अफवाह को विभिन्न व्हाट्सऐप समूहों में भेजा था।’’

आरोपियों पर लोगों में भय या चिंता फैलाने के मकसद से कोई बयान, अफवाह या रिपोर्ट को प्रकाशित करने या प्रसारित करने से संबंधित अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

तीनों आरोपियों की पहचान जमालपुर इलाके के रहने वाले औजेफ तिर्मिजी, इकबाल अहमद गोटीवाला और जुनैद नीलगर के रूप में हुई है।