नोएडा में नर्सिंग परिचारक बनकर बीमार बुजुर्गों से ठगी के आरोप में 2 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को दावा कि नर्सिंग परिचारक बनकर बीमार बुजुर्गों से कीमती सामान लूटने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 October 2023, 5:50 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को दावा कि नर्सिंग परिचारक बनकर बीमार बुजुर्गों से कीमती सामान लूटने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी रिंकू कुमार उर्फ अंकित कुमार उर्फ कल्लू (33) और प्रमोद कुमार (38) को सोमवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर में उनके घरों से गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने बताया कि दोनों आरोपी मरीजों को घर पर परिचारक सेवाएं उपलब्ध कराने की आड़ में वरिष्ठ नागरिकों का कीमती सामान चुराते थे।

इस महीने की शुरुआत में रिंकू कुमार ने खुद को नर्सिंग परिचारक अंकित कुमार बताकर पटेल नगर में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग को निशाना बनाया था। यादव ने बताया कि उसे नौ अक्टूबर को काम पर रखा गया था और 11 अक्टूबर को वह नकदी तथा आभूषण लेकर भाग गया।

रिंकू ने पूछताछ में खुलासा किया कि ‘जस्टडायल’ के माध्यम से संभावित पीड़ितों का विवरण प्राप्त करता था। पुलिस ने बताया कि वे ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो अपने बुजुर्ग माता-पिता या परिवार के बीमार सदस्यों की देखरेख के लिए परिचारक की तलाश में होते थे।

उन्होंने बताया कि पहचान छिपाने के लिए वह बैक्टीरिया संक्रमण फैलने और मरीजों की सुरक्षा बनाए रखने जैसे चिकित्सीय कारणों का हवाला देकर हमेशा मास्क लगाकर रहता था।

उन्होंने बताया कि जब रिंकू मरीजों के घर से कीमती सामान चुराता था तो उसका दोस्त प्रमोद घर के बाहर ही रहता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी आदर्श नगर, साकेत और नोएडा में अंजाम दी गई इसी तरह की तीन वारदातों में शामिल रहा था।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Published : 
  • 24 October 2023, 5:50 PM IST

Related News

No related posts found.