Operation Lotus: मुख्यमंत्री केजरीवाल के बाद दिल्ली पुलिस नोटिस देने आतिशी के आवास पर पहुंची

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की ‘‘खरीद-फरोख्त’’ के प्रयास के आरोपों के संबंध में रविवार को नोटिस देने दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 February 2024, 1:10 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की ‘‘खरीद-फरोख्त’’ के प्रयास के आरोपों के संबंध में रविवार को नोटिस देने दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंचे।

‘आप’ में सूत्रों ने बताया कि आतिशी अपने आवास पर मौजूद नहीं थीं। बहरहाल, मंत्री ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों को नोटिस लेने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का दावा- यूपी में भाजपा एक को छोड़ अपने सभी सांसदों के टिकट काटेगी

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘टीम आतिशी को नोटिस देने फिर जाएगी। वह आज सुबह अपने घर में मौजूद नहीं थीं।’’

इससे एक दिन पहले अपराध शाखा के अधिकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस देकर उनसे भाजपा की तरफ से ‘आप’ के सात विधायकों को खरीदने की कोशिश संबंधी उनके दावों की जांच में तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा।

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने किया भाजपा पर वार, कही ये बड़ी बात

केजरीवाल और आतिशी का रोहिणी में दो स्कूलों की नींव रखने का कार्यक्रम है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल और आतिशी ने 27 जनवरी को दावा किया था कि भाजपा, ‘आप’ सरकार को गिराने के लिए सत्तारूढ़ दल के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये और अगले साल के विधानसभा चुनाव में टिकट की पेशकश कर उन्हें खरीदने का प्रयास कर रही है।

भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें ‘‘झूठा’’ और ‘‘निराधार’’ बताया था और मुख्यमंत्री को उनके दावों के समर्थन में सबूत पेश करने की चुनौती दी थी।

Published : 
  • 4 February 2024, 1:10 PM IST