Crime in UP: लखनऊ में रिटायर्ड IAS के घर में लूट, बदमाशों ने की पत्नी की हत्या, क्षेत्र में हड़कंप

यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 May 2024, 1:02 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। यहां एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटपाट की। वहीं विरोध करने पर अधिकारी की पत्नी की फंदा लगाकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। 

मौके पर जांच करती पुलिस

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-22 का है। 

जानकारी के अनुसार रायबरेली समेत कई जिलों में डीएम और इलाहाबाद में मंडलायुक्त रह चुके 71 वर्षीय रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डीएन दुबे लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-22 में रहते हैं। शनिवार सुबह जब वह गोल्फ खेलकर वापस लौटे तो घर में सब सामान बिखरा हुआ था। वहीं उनकी पत्नी मोहिनी का शव फर्श पर पड़ा था। उनके गले में फंदा बंधा था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। साथ ही आसपास के इलाके में मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों के पूछताछ कर रही है।

Published :