Crime in Rajasthan: अलवर में फैली दहशत, कुएं में महिला और दो बच्चों के क्षत-विक्षत शव बरामद

राजस्थान के अलवर जिले में सोमवार को एक कुएं से एक महिला और दो बच्चों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 February 2024, 11:50 AM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले में सोमवार को एक कुएं से एक महिला और दो बच्चों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वैशाली नगर थाना पुलिस के अनुसार, कुछ राहगीरों ने पुलिस को राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर- 248 के पास स्थित एक कुएं से बदबू आने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और शवों को नागरिक सुरक्षा के जवानों की मदद से कुएं से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक, शवों के हाथ-पैर बंधे हुए थे और आशंका है कि उनकी हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें: जयपुर में मिला महिला का अधजला शव, इलाके में सनसनी, जिस्म पर दर्जनों चोट के निशान 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक नारायण सिंह ने बताया, 'शव तीन से चार दिन पुराने लग रहे हैं और शवों को पहचान और पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल के मुर्दा घर भेज दिया गया है।'

यह भी पढ़ें: राजस्थान के कोटा में पुलिस जांच चौकी में 20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की 

पुलिस के अनुसार, बच्चों ने मदरसा बोर्ड की ड्रेस पहनी हुई थी और उनकी उम्र 10 से 14 साल के बीच है जबकि महिला की उम्र करीब 35 साल है।

Published : 
  • 13 February 2024, 11:50 AM IST