Rajasthan: राजस्थान के कोटा में पुलिस जांच चौकी में 20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की

डीएन ब्यूरो

पुलिस विभाग में काम करने वाले 20 वर्षीय व्यक्ति का शव यहां एक पुलिस जांच चौकी के कमरे में लटका हुआ मिला है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की
20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की


कोटा (राजस्थान):  पुलिस विभाग में काम करने वाले 20 वर्षीय व्यक्ति का शव यहां एक पुलिस जांच चौकी के कमरे में लटका हुआ मिला है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मनीष गुर्जर ने रविवार देर शाम को इटावा थाना सीमा के अंतर्गत फसोद जांच चौकी के एक कमरे में कथित तौर पर फंदा लगा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इटावा के थाना प्रभारी नंदकिशोर वर्मा के अनुसार गुर्जर उसी इलाके में रहता था और पिछले एक साल से अनुबंध के आधार पर फसोद जांच चौकी पर रसोइया के रूप में काम करता था।

वर्मा ने कहा कि रविवार शाम को फसोद जांच चौकी के कर्मचारी इटावा थाने में थे, तब थाने के एक कांस्टेबल ने गुर्जर को फोन कर उनसे बात की, हालांकि जब कांस्टेबल जांच चौकी पर पहुंचा, तो गुर्जर का का शव एक कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ पाया।

थाना प्रभारी ने बताया कि गुर्जर के आत्महत्या करने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुर्जर की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है।

 










संबंधित समाचार