VIDEO: मऊ के मदरसों में भी धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, देखिये बच्चों का उत्साह

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मदरसों में भी 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मऊ: जनपद के मदरसों में भी 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मदरसे में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान गान गया। इस मौके पर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

मदरसे के अध्यक्ष ने मदरसे में तिरंगा झंडा फहराया। मदरसे में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया।

बच्चों ने जोश व खरोश के साथ कौमी तराने पेश किए। देश का संविधान लिखने वालों को याद किया। बच्चों ने राष्ट्रगीत के साथ राष्ट्रगान गाया।

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की धूम शुरू, तिरंगे से पटा बाजार, जानिये ये खास बातें

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शहर के तालीमुद्दीन मदरसे में त्यौहार की तरह गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मौलवी ने देशवासियों को गणतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस मौके पर कई अध्यापक मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार