Uttar Pradesh: देवरिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

डीएन ब्यूरो

जिले में सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में धूम-धाम से 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने तिरंगा झंडा फहराया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस


देवरिया: जिले में सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में धूम-धाम से 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने तिरंगा झंडा फहराया। जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार जनों को माला पहनाकर सालओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम में जनपद के समस्त आला अधिकारी मौजूद रहे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर वीर शहीदों, क्रांतिकारियों एव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया।

यह भी पढ़ें: राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराय

कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रदेश एवं देश के चौमुखी विकास को और आगे बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार एव शासन द्वारा निर्धारित समयावधि के अंदर जो भी योजनाएं हैं, निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूर्ण किए जा रहें हैं।

यह भी पढ़ें: बीएसएफ की टुकड़ी के ऊंटों ने कर्तव्य पथ की शान बढ़ाई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने झंडा फहराया एवं देश के वीर सपूतों को याद किया बच्चों द्वारा झांकी निकाली गई पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मुख्य विकास अधिकारी  सीएमओ सहित जिलेभर आला अधिकारी मौजूद रहे।

सभी विभाग अध्यक्षो ने अपने-अपने कार्यायलयों पर भी तिरंगा झंडा फहराया शहर के विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए एवं बच्चों ने शहर में प्रभात फेरी भी निकाली, पूरे शहर में नगर पालिका प्रशासन द्वारा साफ सफाई पर भी जोर दिया गया।










संबंधित समाचार