World Tribal Day: बलिया में उत्साह पूर्वक मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, प्रकृति संरक्षण का संदेश
बलिया! सोनाडाबर बगीचा स्थित फड़ापेन बड़ादेव ठाना पर 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस गोंड समुदाय के लोगों ने प्रकृति शक्ति की उपासना गोंगो करके बड़े ही उत्साह पूर्वक धूम-धाम से मनाया। अपनी आदिवासी जनजाति सभ्यता संस्कृति परंपरा पर गर्व करने, उनका संरक्षण करने, पर्यावरण प्रकृति पृथ्वी धरती दाई की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और अपना आवश्यक नैतिक प्राकृतिक कर्तव्य समझते हुए उसकी अपने पुत्र के समान रक्षा करने का सामूहिक संकल्प लिया गया।