

महराजगंज में पूरे दिन जिले भर में अम्बेडकर जयंती पर तमाम संगठनों ने शोभा यात्रा निकाली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
महराजगंज: संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वी जयंती पर सोमवार को पूरे जिले भर में धूम रही।
इस अवसर पर तमाम संगठनों के तत्वाधान में जिला मुख्यालय समेत पूरे जनपद में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
फरेंदा में मनाई गई आंबेडकर जयंती
फरेंदा में बाबा भीमराव आंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर कम्हरिया खुर्द, फुलवरिया, परसा बेनी, शनिचरहिया समेत कई स्थानों पर शोभा यात्रा भी निकाली गई।
इसके बाद फरेंदा कस्बे में बाबा साहेब की जयंती पर अनुयायियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला।
बृजमनगंज निकली भव्य शोभायात्रा
सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पर बृजमनगंज में एक विशाल एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर में जनसैलाब उमड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसमें हजारों नागरिकों ने हिस्सा लेकर बाबा साहेब के प्रति अपनी अपार श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया।
जय भीम के नारों से गूंजा नौतनवा
नौतनवा में भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भव्य रैली निकाली गई। इस दौरान पूरा क्षेत्र जय भीम के नारों से गूंज उठा। लोगों ने अपने हाथों में बैनर और झांकियो के साथ बाबा साहब के सिद्धांतों को याद किया। आयोजकों ने लोगों से बाबा साहब के विचारों को अपनाने की अपील की और एकता और भाईचारे को मजबूत करने का आह्वान किया। रैली ने पूरे क्षेत्र में प्रेरणा और उत्साह का माहौल बना दिया।