Crime In Gurugram: एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने के आरोप में महिला और उसके सहयोगी पर मामला दर्ज
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक महिला और उसके साथी के खिलाफ आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन साझा करने की धमकी देकर एक व्यक्ति से कथित तौर पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने पर मामला दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक महिला और उसके साथी के खिलाफ आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन साझा करने की धमकी देकर एक व्यक्ति से कथित तौर पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यमुनानगर जिले के निवासी शिकायतकर्ता के अनुसार, उसकी अक्टूबर में एक ‘डेटिंग’ ऐप के जरिए महिला से दोस्ती हुई थी।
यह भी पढ़ें |
Crime In Haryana: महिला और दो बच्चे घर में मृत मिले, पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को महिला ने उसे गुरुग्राम में एक होटल में मिलने बुलाया और उस व्यक्ति से 10,000 रुपये भी ट्रांसफर करवा लिए।
पीड़ित ने शिकायत में कहा कि मुलाकात के दौरान महिला ने पीड़ित की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं और उन्हें सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी देने लगी।
यह भी पढ़ें |
गुरुग्राम में भाजपा सचिव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, शिकायत के आधार पर, शुक्रवार को सेक्टर-50 पुलिस थाने में महिला और उसके साथी के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।