बलरामपुर में फर्जी जमानतदार केस में पूर्व सांसद रिजवान जहिर को मिली राहत, अदालत ने पुलिस पर उठाए सवाल

पूर्व सांसद रिजवान जहीर को जमानत मिल गई है, जो पिछले 4 साल से जेल में थे। पुलिस ने उनके खिलाफ फर्जी जमानतदार का मामला दर्ज किया था, लेकिन अदालत ने इसे कमजोर पाया।

Balrampur: बलरामपुर में फर्जी जमानतदार के मामले में आरोपी पूर्व सांसद रिजवान जहीर को बड़ी राहत मिली है। अपर सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार ने उनका जमानत प्रार्थना पत्र मंजूर करते हुए पुलिस की कार्रवाई पर कड़ी टिप्पणी की है।

अदालत ने कहा कि आरोपी पिछले चार वर्षों से जेल में निरुद्ध है और जमानतदारों से उसका कोई प्रत्यक्ष संपर्क होना सिद्ध नहीं किया जा सका। पुलिस आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास भी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर सकी। जिन जमानतदारों पर सवाल उठाया गया, वे पहले ही अपनी जमानत वापस ले चुके थे।

Balrampur News: बलरामपुर में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, की ये बड़ी मांग

इस मामले में पुलिस ने नाराज होकर अपराध बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी। अदालत ने माना कि इन परिस्थितियों में आरोपी के विरुद्ध साजिश का आरोप प्रथम दृष्टया कमजोर है।

Balrampur: निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर

इसी आधार पर जमानत मंजूर करते हुए न्यायाधीश ने निर्देश दिया कि आवेदक जेल से रिहा होने के बाद अदालत द्वारा निर्धारित सभी शर्तों का पालन करेगा।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 3 January 2026, 7:02 PM IST

Advertisement
Advertisement