हिंदी
वीर बाल दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बलरामपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर
Balrampur: वीर बाल दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बलरामपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 में प्रथम स्थान वर्षा व द्वितीय सुबी को मिला। इसी प्रकार कक्षा 7 में रुचि मिश्रा, काजोल, स्मिता और सुजाता क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 8 में प्रथम स्थान पर तनु साहू, द्वितीय पर सलोनी व तृतीय स्थान संजना यादव ने प्राप्त किया।
Uttar Pradesh: बलरामपुर में तेंदुए के हमले से युवती की मौत, क्षेत्र में दहशत
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को आदर्श नगर पालिका परिषद, बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सभी छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किए गए। जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और खेल गतिविधियों में उनकी रुचि बढ़ी।
बलरामपुर में बैंक घोटाला, फर्जी दस्तावेजों से लाखों की हेराफेरी, मैनेजर गिरफ्तार
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग, बलरामपुर की सक्रिय सहभागिता रही। जिला बाल संरक्षण इकाई, हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन, जेंडर स्पेशलिस्ट, और वन स्टॉप सेंटर के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।