Corona in India: कोरोना के नए मामलों आई गिरावट, परेशान कर देंगे मौतें आंकड़े, जानें 24 घटों का हाल

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में हर रोज गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन जिस तरह से मौतों के आंकड़े सामने आ रहे है वो जरूर परेशान करने वाले है। जानिए 24 घटें का पूरा हाल

कोरोना के नए मामलों आई गिरावट (फाइल फोटो)
कोरोना के नए मामलों आई गिरावट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में आए दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। जो कि राहत की बात है। लेकिन जिस तरह से हर रोज मौतों के आंकड़े सामने आ रहे है वो जरूर परेशान कर देने वाले है। भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 1,217 लोगों की जान गई है।

बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 71,365 नए कोरोना मामले सामने आए है। वहीं इस दौरान कोरोना से पीड़ित 1,72,211 लोग ठीक भी हुए है। पिछले 24 घंटों के अंदर देश में कोरोना कुल 15,71,726 टेस्ट किए गए।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की ताजा स्थिति 

पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये मामले- 71,365
कोरोना से मृतकों की संख्या- 1,217     
कोरोना से ठीक लोगों की संख्या- 1,72,211
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या- 8,92,828
पॉजीटिविटी रेट- 4.54% 
कुल वैक्सीनेशन- 1,70,87,06,705

 










संबंधित समाचार