हिंदी
रायबरेली में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में आरोपी पति की गिरफ्तारी न होने पर आईएमए ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की अपील की है। परिजनों की मानें तो बेटी कि शादी के कुछ वर्षों बाद पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध हो गए थे।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा
Raebareli: रायबरेली में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पति के अवैध संबंधों और लगातार मारपीट से परेशान होकर जहर खाकर जान देने वाली डॉक्टर के मामले में अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) खुलकर सामने आ गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आरोपी पति की अब तक गिरफ्तारी न होने पर आईएमए ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शहर कोतवाली क्षेत्र की प्रतिष्ठित सर्जन डॉ. आशा शंकर वर्मा की बेटी डॉ. रुचि सिंह का विवाह मलिक मऊ कॉलोनी निवासी और बिजली विभाग में इंजीनियर अमिय कुमार सिंह से हुआ था। दंपति की एक चार साल की बेटी भी है। परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ साल बाद आरोपी पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध हो गए, जिसके चलते आए दिन विवाद और मारपीट होती थी।
लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर डॉक्टर रुचि सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित पिता की तहरीर पर लखनऊ पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था, लेकिन करीब तीन महीने बीत जाने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
इसी को लेकर आईएमए रायबरेली के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पति की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। आईएमए का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आगे और कड़ा कदम उठाने पर मजबूर होगा।
डॉ. आशा शंकर वर्मा ने कहा कि बेटी कि शादी के कुछ वर्षों बाद पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध हो गए, जिसको लेकर आए दिन विवाद और मारपीट होने लगी। लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर डॉक्टर रुचि सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित पिता की तहरीर पर लखनऊ पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया, लेकिन लगभग तीन महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय, रायबरेली और पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रायबरेली पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और आरोपी पति की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की