Corona case in India: Corona case in India: भारत में कोरोना का कहर, सामने आए 1 लाख से ज्यादा नए केस, Omicron भी पहुंचा 3 हजार के पार

भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है, हर रोज कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज देश में कोरोना के 1 लाख ज्यादा नए मामले सामने आए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 January 2022, 1:27 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। आए दिन देश में कोरोना के नए मामले बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज देश में कोरोना के 1,17,100 नए मामले सामने आए है। ये मामले गुरुवार के मुकाबले में 28.8 फिसदी ज्यादा है। वहीं पिछले 7 महीनों में पहली बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 1 लाख के पार के गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की डेली रिपोर्ट जारी कर बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 1,17,100  नए मामले सामने आए है। वहीं कोरोना से पीड़ित 302 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सबसे ज्यादा मौत केरल में हुई है, कोरोना से मरने वाले 302 लोगों में से  221 लोग केरल के है। पूरे भारत में कोरोना से अब तक 4.83 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,836  मरीज रिकवर भी हुए हैं। 

बता दें कि देश में कोरोना के साथ नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है। पूरे भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 3007 हो गई हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल 876 केस है। वहीं दिल्ली से 465, कर्नाटक से 333, राजस्थान से 291, केरल से 284, गुजरात से 204 केस सामने आए हैं।
 

Published : 
  • 7 January 2022, 1:27 PM IST