Corona Case Update: देश में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा मामले दर्ज, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना वायरस का करह फिर से बरपने लगा है, पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 37 हजार के ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

देश भर में बढ़े कोरोना के मामले (फाइल फोटो)
देश भर में बढ़े कोरोना के मामले (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश भर फिर से कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ रहे है। महज 24 घंटों में देश के अंदर 37 हजार से भी ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37, 379 नए केस दर्ज किए गए है। वहीं कोरोना से पीड़ित 124 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 11,007 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, देश में इस समय कोरोना के 1,71,830 मामले एक्टिव है। इसी साथ देश में की दैनिक सकारात्मकता दर 3.24 % हो गई है। वहीं बात करें देश में कुल वैक्सीनेशन डोज की तो अब तक 1,46,70,18,464 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। 

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कुल Omicron के मामले के बारे में भी बताया है। देश भर में  Omicron के कुल मामलों की संख्या 1892 हो गई है। जिसमें से 766 लोग ठीक भी हो गए है।  Omicron के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आए है।  










संबंधित समाचार