बृजमनगंज में ओवरहेड टैंक का बाउंड्रीवाल क्यों आया चर्चाओं में? आप भी जानिये ये खास बातें
बृजमनगंज क्षेत्र में जलजीवन मिशन के तहत बन रहे ओवरहेडटैंक के बाउंड्रीवाल निर्माण पर सवाल उठाये जा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

कोल्हुई (महराजगंज): बृजमनगंज ब्लॉक के सोनपिपरी गांव में जलजीवन मिशन के तहत बन रहे ओवरहेडटैंक के बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य में नियमों को ताक पर रखते हुए दोयम दर्जे के ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोनपिपरी गांव के सीवान में जलजीवन मिशन के अंतर्गत ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य चल रहा है। बाउंड्रीवाल के निर्माण में दोयम दर्जे का ईंट प्रयोग किया जा रहा है, जिससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
जल जीवन मिशन की समीक्षा में कार्यदाई संस्था रिथविक–कोया पर भड़के डीएम, बोले कार्यों में तेजी नहीं आई तो कार्यवाही तय
मौके पर मौजूद फोरमैन ने डाइनामाइट न्यूज़ के सवाल पर बताया कि ये दोयम दर्जे का ईंट है। बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य में यही ईंट प्रयोग करने के लिए बोला गया है।
इस मामले में जब डाइनामाइट न्यूज़ ने ठेकेदार विजय शंकर से बात की तो उन्होंने बताया कि बाउंड्रीवाल निर्माण में एक नंबर के ईट का प्रयोग होना था। ईंट भट्टा वाला इसमें बदमाशी किया है। बात कुछ और हुई थी लेकिन गिरा कुछ और दिया है।
यह भी पढ़ें |
डीएम अनुनय झा ने जल जीवन मिशन को लेकर दिये ये सख्त निर्देश