नाबालिग लड़की को भगाने की साजिश! कई लोगों को खिलाफ मामला दर्ज; फिर भी गिरफ्तारी नहीं

डीएन ब्यूरो

कोल्हुई क्षेत्र से नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में परिजन आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

कोल्हुई थाना (फाइल)
कोल्हुई थाना (फाइल)


महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के एक हफ्ते बाद भी आरोपियों की गिरफ़्तारी नही हो पाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपियों की पहचान अशरफ निवासी हरैया पंडित, शाहिद निवासी धरैची और समसुल्लाह निवासी धरैची के रूप में हुई है। इन तीनों के खिलाफ 18 मार्च को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 के तहत धारा 137(2) में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार; भेजा सलाखों के पीछे

बावजूद इसके अबतक तीनों की गिरफ़्तारी नही की गई है। लड़की के परिजन आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।

इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम साक्ष्य जुटाने और पीड़िता के बयान के आधार पर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें | परसामलिक पुलिस ने वारंटी को दबोचकर भेजा जेल, यह था आरोप










संबंधित समाचार