गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गुलाम नबी आजाद
गुलाम नबी आजाद


नई दिल्ली: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। गुलाम ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा पत्र भेजा है। सोनिया गांधी को गुलाम नबी ने पांच पेज का इस्तीफा भेजा।

गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गुलाम नबी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता में से एक माने जाते हैं। कई दिनों से पार्टी की हरकतों से नाराज चल रहे थे और उसके बाद आज उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

इस मामले में गुलाम नबी आजाद का कहना है कि कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं को साइडलाइन कर रही है। आगे गुलाम नबी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने इच्छाशक्ति और क्षमता खो दी है।

यह भी पढ़ें: विदाई भाषण में भावुक हुए गुलाम नबी आजाद, बताए अपने अनुभव, कही ये बात

साथ ही उन्होंने पार्टी को लेकर राहुल गांधी पर भी सवाल उठाए हैं। इस्तीफा पत्र में उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस को हार मिली है। 2019 की हार के बाद कांग्रेस पार्टी का हाल और बदतर हो गई है।

पांच पेज के इस्तीफा पत्र में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की कई खामियों का जिक्र किया है। उनका कहना है कि कांग्रेस रिमोट कंट्रोल मॉडल पर चल रही है। सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि कुछ और बड़े नेता भी इस्तीफा दे सकते हैं।










संबंधित समाचार