Fatehpur: किसानों की समस्याओं पर सियासत, कांग्रेस ने सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में फतेहपुर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से झांसी जिले में किसानों की समस्याओं को उठाने पर पूर्व मंत्री प्रदीप जैन पर दर्ज मुकदमे को फर्जी बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जिलाध्यक्ष ने बताया कि झांसी जिले में किसान अपनी मूंगफली की बिक्री के लिए मंडी में परेशान थे। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन और अन्य नेता 26 दिसंबर को झांसी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे।
उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर किसानों की समस्याएं रखीं। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को आदेश देकर किसानों की मूंगफली की खरीद शुरू कराई।
मुकदमा दर्ज होने की घटना
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: मानसिक रूप से बीमार युवक की बेरहमी से पिटाई, टीचर पर गंभीर आरोप
डीएम कार्यालय से लौटने के बाद वहां तैनात होमगार्ड हरि प्रसाद की शिकायत पर पूर्व मंत्री और अन्य नेताओं पर कलेक्ट्रेट परिसर में उत्पात मचाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप
शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा, "यह मुकदमा किसानों की आवाज उठाने वाले विपक्षी नेताओं को दबाने का भाजपा का प्रयास है। लेकिन हम कांग्रेसी इससे डरने वाले नहीं हैं।"
ये लोग रहे मौजूद
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: जिला प्रशासन का बुलडोजर चला, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से मचा हड़कंप
ज्ञापन सौंपने के दौरान वरिष्ठ नेता महेश द्विवेदी, प्रेम शंकर त्रिवेदी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा, पुत्तन मिश्र, ब्रजेश मिश्रा, इशरत खान, साहब अली, राशिद सिद्दीकी, अजय बच्चा, और आदित्य श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से झूठे मुकदमे को तत्काल वापस लेने और किसानों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने की मांग की।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: