छत्तीसगढ़ में फिर नक्सली हमला.. IED ब्लास्ट में 4 BSF जवान समेत 6 घायल

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ में नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने से चूक नहीं रहे हैं। आज नक्सलियों ने बीजापुर में बारूदी सुरंग कर विस्फोट किया है। इस हमले में बीएसएफ के चार जावन समेत 6 लोग घायल हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें नक्सलियों ने इस बार कैसे की करतूत..

बीजापुर में सुरक्षाबल पर नक्सली हमला (सांकेतिक तस्वीर)
बीजापुर में सुरक्षाबल पर नक्सली हमला (सांकेतिक तस्वीर)


बीजापुरः छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिये तैनात  सुरक्षाबलों को नक्सली अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर हमला किया है। नक्सलियों ने इस बार जवानों को ले जा रहे एक ट्रक को निशाना बनाया।      

 

 

यहां महादेव घाट क्षेत्र में नक्सिलयों ने IED ब्लास्ट किया जिसमें बीएसएफ के 4 और डीआरजी का एक जवान घायल हो गया है। वहीं हमले में एक स्थानीय नागरिक के भी घायल होने की सूचना है। विधानसभा चुनाव के दौरान यह कोई पहला मामला नहीं है जब यहां पर नक्सली हमला किया गया है इससे पहले भी यहां जवानों पर हमला किया गया है।   

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ः मतदान के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, दो कमांडो घायल 

 

     

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला

 

नक्सलियों के हमले को लेकर एंटी-नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी पी सुंदरराज का कहना है कि नक्सलियों ने आईईडी से यह हमला बीजापुर से सात किलोमीटर दूर किया है। डीआईजी का कहना है कि हमले में घायल सभी जवानों को बीजापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।       

यह भी पढ़ेंः दंतेवाड़ा हमले पर नक्सलियों ने लिखा पत्र..कहा-पत्रकार हमारे दुश्मन नहीं दोस्त  

 

नक्सलियों ने BSF जवानों पर किया IED ब्लास्ट

 

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में दूरदर्शन की टीम पर नक्सली हमला, कैमरामैन सहित 3 की मौत 

उनका कहना है कि नक्सलियों से हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में गोलीबारी भी हुई है। हालांकि सुरक्षाबलों ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है। इससे पहले यहां पहले चरण के मतदान के दौरान कांकेर में नक्सलियों द्वारा किये गये छह आईईडी ब्लास्ट में BSF के उप निरीक्षक महेंद्र सिंह शहीद हो गये थे। इस तरह से बार-बार हो रहे हमलों से यह साफ है कि नक्सली यहां मतदान को प्रभावित करने की पूरी कोशिश करने में तुले हुये हैं जबकि सुरक्षाबल उनका हर बार मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

 










संबंधित समाचार