दंतेवाड़ा हमले पर नक्सलियों ने लिखा पत्र..कहा-पत्रकार हमारे दुश्मन नहीं दोस्त

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पत्रकारों व सुरक्षा बलों पर हमला करने वाले नक्सलियों ने एक पत्र जारी कर यहां उनके द्वारा हमले में शहीद हुये दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। नक्सलियों ने इस पर जानकारी नहीं होने का हवाला दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें नक्सलियों ने चिट्ठी में पत्रकारों को लेकर क्या लिखा

दंतेवाड़ा में नक्सली हमला (फाइल फोटो)
दंतेवाड़ा में नक्सली हमला (फाइल फोटो)


रायपुरः नक्सली हमले में शहीद हुये दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू और उनके सहयोगी पत्रकारों पर हमला करने वाले नक्सलियों ने एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में जो चौंकाने वाली बात सामने आई है वह यह है कि नक्सलियों ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुये कहा है कि उनका मकसद पत्रकारों पर हमला करना नहीं था। नक्सलियों ने लिखा है कि जबरदस्त फायरिंग में अच्युतानंद साहू का मारा जाना दुख की बात है।     

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में दूरदर्शन की टीम पर नक्सली हमला, कैमरामैन सहित 3 की मौत  

 

 

नक्सलियों द्वारा जारी किया गया पत्र

 

हम जानबूझकर पत्रकारों को नहीं मारेंगे। पत्र में यह भी लिखा है कि अच्युतानंद साहू घात लगाकर बैठे थे और हमला मीडिया को निशाना बनाने का कोई लक्ष्य नहीं है। वहीं अपने इस पत्र में नक्सलियों ने पत्रकारों को हिदायत दी है कि सुरक्षा बलों के साथ पत्रकार नक्सली इलाकों में यात्रा नहीं करें।   

यह भी पढ़ेंः दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत से उठे सवाल, दो महीने में तीन बड़े हादसे, जिम्मेदार मौन  

यह भी पढ़ें | दिल्ली में पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च, दूरदर्शन के शहीद कैमरामैन को किया याद

 

उन्होंने हमले को लेकर सफाई दी है कि उन्हें यह पता नहीं था कि सुरक्षाबलों के साथ मीडिया के लोग भी कवरेज पर पहुंचे थे। नक्सलियों का कहना है कि उनकी पत्रकारों से कोई दुश्मनी नहीं है वे उनके मित्र हैं।       

   

 

नक्सलियों द्वारा जारी किये गये पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये दंतेवाड़ा एक एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी कठोर निंदा की है। एसपी का कहना है कि अगर इतना ही नक्सलियों को इस हमले का खेद है तो उन्होंने कैमरा क्यों छीना था? क्योंकि इसमें मीडिया पर हमले की शुरुआती मिनटों के रिकॉर्डेड सबूत थे।    

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च, दूरदर्शन के शहीद कैमरामैन को किया याद 

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ में ब़ड़ा नक्सली हमला, दंतेवाड़ा में IED बलास्ट में 11 DRG जवान शहीद, पुलिस मुठभेड़ जारी

 

 

नक्सली हमले की पत्रकारों ने की कड़ी निंदा

 

एसपी ने नक्सलियों के हमले को लेकर अपने बयान में कहा कि उनके इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुये कैमरामैन के शरीर पर गोलियों के कई निशान भी मिले और सिर पर फ्रैक्चर भी था। इससे यह साफ हो जाता है कि नक्सलियों का यह हमला कोई गलती से नहीं बल्कि पूरी तरह से रणनीतिक बनाकर किया गया हमला था, जिसमें उन्होंने सुरक्षाबलों के साथ पत्रकारों को भी अपना निशाना बनाया।

 

 










संबंधित समाचार