दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत से उठे सवाल, दो महीने में तीन बड़े हादसे, जिम्मेदार मौन
देश के सबसे बड़े न्यूज़ नेटवर्क और जन प्रसारक दूरदर्शन की अजब राम कहानी है। जान की बाजी लगाकर देश की सेवा करने वाले पत्रकारों की जान तक चली जा रही है लेकिन उनके वेलफेयर के लिए केन्द्र सरकार, प्रसार भारती और दूरदर्शन प्रशासन के पास कोई मुकम्मल व्यवस्था नही है। सब कुछ राम भरोसे.. इससे यहां के पत्रकारों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..