चारधाम यात्रा 2025: आपदा प्रबंधन विभाग ने बढ़ाई तैयारी की रफ्तार, मॉक ड्रिल से परखी जाएगी सिस्टम की मजबूती

चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 9 April 2025, 9:04 AM IST
google-preferred

देहरादून: चारधाम यात्रा 2025 को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में यात्रा मार्गों से जुड़े जनपदों में 24 अप्रैल को व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस मॉक ड्रिल का आयोजन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न आपदा परिदृश्यों को सृजित कर राहत और बचाव दलों की त्वरित प्रतिक्रिया और कार्यप्रणाली की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया जाएगा। जहां भी कमियां पाई जाएंगी, वहां त्वरित सुधार कर रणनीति को और बेहतर बनाया जाएगा।

आईटी पार्क स्थित यूएसडीएमए कार्यालय में मंगलवार को सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में विभागीय तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा जैसे बड़े आयोजन के सफल संचालन के लिए हर स्तर पर तत्परता जरूरी है। यात्रा मार्गों में किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सभी जनपदों को आपदा प्रबंधन योजना और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

सुमन ने जानकारी दी कि 16 अप्रैल को ओरियंटेशन एंड कोऑर्डिनेशन कॉन्फ्रेंस तथा 22 अप्रैल को टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। 

Published :