The Sabarmati Report: द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान JNU में बवाल, पथराव
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बुधवार को फिल्म साबरमती रिपोर्ट की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ। इस दौरान भारी हंगामा हो गया और जमकर पत्थरबाजी भी हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा बुधवार को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में फिल्म साबरमती रिपोर्ट की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। हालांकि, फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान जमकर बवाल हो गया। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान पोस्टर फाड़े गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई।
एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि यह पथराव लेफ्ट के छात्रों द्वारा किया गया है। इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय परिसर में तनाव है।
मौके पर पहुंची पुलिस
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला की मौत, हत्या का आरोप
फिल्म की स्क्रीनिंग के खिलाफ छात्रों ने हल्ला बोल दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति को काबू में करने के प्रयास में जुटी हुई है।
गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म
धीरज सरना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर बनाई गई है, जिसमें एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद अयोध्या से लौट रहे 59 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।
कई राज्यों में टैक्स फ्री
यह भी पढ़ें |
ICC Rankings में भारतीय बल्लेबाजों को नुकसान, Harry Brook ने लगाई लंबी छलांग
विक्रांत मेसी की फिल्म रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है। कई राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया गया है। इनमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और ओडिशा का नाम शामिल हैं।
इस फिल्म को पीएम मोदी समेत कई बीजेपी के नेताओं ने भी देखा और इसकी जमकर तारीफ की है।